हिंदुस्तान ताकतवर देश तभी बनेगा जब हम लोकल फॉर वोकल को गर्व के साथ अपनाएंगे : कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा

 

26 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे पांच दिवसीय स्वदेशी मेले का दीप प्रज्ज्वलित उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेले में लगी प्रदशर्नी का भी अवलोकन किया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर.  कंबोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कैसे भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत को सक्षम भारत तभी बनाया जा सकता है जब हम लोग लोकल फॉर वोकल गर्व के साथ अपनाएंगे। इसके पश्चात हमारे अंदर जो भावना प्रकट होगी वो इस व्यापार को ओर नए आयाम छूने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने मेले में स्टॉल लगाए हुए सभी नागरिकों का अपनी बुद्धि के दम पर प्रोडक्ट बनाकर बाजार में उतारने की हिम्मत की हौंसला अफजाई की। स्वयं का कोई भी उत्पादन करने से उसमें कई ओर नागरिकों को रोजगार मिलेगा। कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हमारे उत्पादनों में इतना दम है जो किसी भी देश के उत्पादन को टक्कर देने में सक्षम है। 

स्वदेशी जागरण मंच उत्तर क्षेत्र के सह संयोजक विजय वत्स ने अपने संबोधन में स्वदेशी उत्पाद व स्वावलंबन पर आधारित विचारधारा को स्पष्ट किया। मेले में स्कूली विद्यार्थियों के लिए वेशभूषा व चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। विभिन्न रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे हुए बच्चों ने जहां मन मोह लिया, वहीं कैनवास पर खूबसूरत चित्र उकेरकर प्रतिभागियों ने सभी का दिल जीत लिया। मेले में झूले व ऊंट की सवारी, सेल्फी प्वाइंट, स्वादिष्ट स्वदेशी व्यंजनों व खानपान की स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र रही।  

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला परिषद चैयरमेन सोनू सिहाग डाटा, संजीव रेवड़ी, हर्ष बामल, मेला संयोजक अनिल गोयल, मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रदीप बामल, मेला समिति प्रमुख संजीव शर्मा, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Children-from-Gurukul-are-doing-the-work-of-taking-the-country-and-state-forward-by-getting-educated-and-good-values-Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad