26 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को गांव धीरणवास में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित जन को संबोधित किया।
कैबिनेट मंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुकुल धीरणवास से उनका पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने गुरुकुल को अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गुरुकुल में बनाए गए 15 नये शौचालयों को लोकार्पण भी किया। श्री गंगवा ने कहा कि गुरुकुल में बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाते हैं, उन संस्कारों का अनुभव गुरुकुल में आकर ही लिया जा सकता है। स्वामी दयानंद ने शिक्षित होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया। बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए गुरूकुलों की स्थापना की और अभिभावकों को अज्ञान से अवगत करवाया कि लडक़ा और लडक़ी में फर्क न समझकर दोनों को समान शिक्षा दें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज के समय में स्वामी दयानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में बनाए गए गुरूकुलों से बच्चे शिक्षित होकर देश और प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा तो बड़े-बड़े स्कूलों से भी प्राप्त हो जाती है लेकिन गुरूकुलों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार होने से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की तरफ से उन्हें जो ड्यूटी दी जाएगी उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर हिसार विधायक सावित्री जिंदल, गांव धीरणवास गुरुकुल कुलपति स्वामी आर्य वेश, गुरुकुल के प्रधान स्वामी आदित्य वेश, कार्यकारी प्रधान सूबे सिंह आर्य, सत्य प्रकाश आर्य, मनीराम गोयल, दलबीर आर्य, प्रवीन जैन, लाल बहादुर खोवाल, रामफल वर्मा, कृष्ण सैनी, खजान सिंह, दलबीर आर्य, अजमेर सिंह, भूप सिंह सहित गांव व आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।