सरदार पटेल कराटे कप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई - सावित्री जिन्दल

 

30 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-विगत दिनों अहमदाबाद में आयोजित हुई सरदार पटेल कराटे प्रतियोगिता में हिसार के खिलाड़ियों द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर विधायक सावित्री जिन्दल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकमनाएं देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत कर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभा और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इस तरह मेडल जीतने पर खिलाड़ियों में नई उर्जा और प्रेम भावना जागृत होती है। इस अवसर पर जिला कराटे संघ हिसार के अध्यक्ष मनीराम गुर्जर, कराटे कोच हरिश सिराधना, समाजसेवी कमल ढांडा, डाॅ. सुमित गुर्जर, सत्यनारायण पप्पु सैनी, अन्तार्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आरूषि सैनी, रामनिवास बागड़, विपुल गुर्जर, साहित खिलाड़ियों के अभिभवावक सहित अन्य लोग मौजूद थे। कराटे संघ के अध्यक्ष मनीराम गुर्जर ने विधायक सावित्री जिंदल का आभार प्रकट किया और अपने अभिभाषण में कहा कि हिसार के बच्चों को कराटे संघ की ओर से हमेशा प्रेरित किया जाता है और इन खिलाड़ियों के लिये किसी सुविधा की कोई कसर नहीं रहने देंगे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Swadeshi-goods-and-Swadeshi-exhibition-are-a-unique-example-of-Prime-Minister-Narendra-Modi-s-Vocal-for-Local-campaign-Rajya-Sabha-MP-Subhash-Barala.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad