30 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-स्वदेशी वस्तु तथा स्वदेशी प्रदर्शनी अपने क्षेत्र में बनी वस्तुओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान का अनुपम उदाहरण है। सरकार के प्रयासों से आज कई कुटीर उद्योग में बना सामान बाहर एक्सपोर्ट हो रहा है।
यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शनिवार को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में कही। बराला बतौर मुख्यातिथि यहां पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी दी गयी। उनके साथ गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई, बीजेपी नेता कैप्टन भूपेंद्र सिंह, पवन खारिया, विजय नागपाल मौजूद थे।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने स्वदेशी मेले के अवलोकन के बाद कहा कि उन्होंने देखा की नागरिक स्वदेशी चीजें खरीदने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने की दिशा में देश आर्थिक क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। इस प्रकार के मेलों के आयोजनों में हमारी प्राचीन संस्कृति से चली आई हमारी परंपरागत चीजों को बढावा मिलता है, जिससे अर्थ व्यवस्था तो मजबूत होती ही है साथ ही लोकल नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। प्रदेश या जिले के किसी भी क्षेत्र से नागरिक जब ऐसे मेलों के आकर अपने उत्पाद बेचते हैं तो निश्चित रूप से उनके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होता है, जो उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में जाने की हिम्मत देगा। बराला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारे कुटीर उद्योगों के निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है। स्वदेशी मेले में उद्यमी सम्मान, रक्तदान शिविर,रोजगार मेला, स्वरोजगार प्रेरणा प्रदर्शनी, नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों के आयोजनों की भी प्रशंसा की।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे है, जिससे देश मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।
पूर्व पीएम को किया नमन :
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने स्वदेशी मेले में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश ने एक बड़ा अर्थशास्त्री खोया है, जो देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मेले के बारे में दी जानकारी :
स्वदेशी मेले के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण 27 दिसंबर को स्वदेशी मेला बंद रहा। शनिवार को डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के उपरांत मेले की शांतिमय ढंग से शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि मेला 29 दिसंबर तक निर्धारित था लेकिन अब 30 दिसंबर को रोजगार मेले के साथ स्वदेशी मेले का विधिवत ढंग से समापन किया जाएगा। इस दौरान पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम विश्नोई, बीजेपी नेता कैप्टन भूपेंद्र सिंह, पवन खारिया, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक प्रो. वेद प्रकाश लुहाच, वीरेंद्र सिंह बड़खालसा, डॉ जगबीर सिंह, वीरेंद्र वर्मा, नरेश गर्ग, रामनिवास अग्रवाल, विजय नागपाल, पूनम नागपाल, विनोद अरोड़ा, सुरेंद्र कौशिक, राहुल गर्ग, नवीन जैन सहित स्वदेशी मेले में पहुंचे नागरिक उपस्थित रहे।