19 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर पर की गई कथित दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी एवं अंबेडकर का अपमान करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट व इंडिया गठबंधन से जुड़े वकीलों ने रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित करने हेतु विस्तृत ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार नवदीप को सौंपा।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के आह्वान पर लीगल डिपार्टमेंट से जुड़े अधिवक्ता एवं इंडिया गठबंधन से संबंधित अधिवक्ता हिसार के लघु सचिवालय में एकत्र हुए और सभी ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उन्हें पद से हटाने की मांग की। इस दौरान रतन पन्नू जिला अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, अर्जुन राणा एडवोकेट, पवन तुन्दवाल प्रदेश सचिव हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, श्वेता शर्मा प्रदेश सचिव, राजवीर पूनिया एडवोकेट, विक्रम मित्तल एडवोकेट, बजरंग इंदल एडवोकेट, सत्यवान जांगड़ा, गौरव टुटेजा, शबनम एडवोकेट, हिमांशु आर्य एडवोकेट , गर्वित एडवोकेट, जयप्रकाश एडवोकेट, विक्रम सिंगरान एडवोकेट, सुनील लंगथला एडवोकेट, संजय ग्रोवर एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि अधिवक्ताओं सहित समस्त देशवासी बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर का अपमान करने पर आक्रोशित हैं। खोवाल ने ज्ञापन का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी ने पूरे देश को गहराई से आहत किया है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए संविधान के प्रतीक और एक महान विभूति हैं। उनका योगदान न केवल संविधान निर्माण में अद्वितीय है बल्कि उन्होंने भारतीय समाज को समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के आदर्शों के प्रति जागरूक किया। उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी बयान न केवल उनका अपमान है बल्कि यह भारतीय संविधान और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का भी तिरस्कार है। ऐसे बयान समाज में विभाजन और असंतोष पैदा कर सकते हैं, जो हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बाबा साहेब के नाम का चुनावों में इस्तेमाल कर सदन में उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। यह घटना भाजपा की आदत बन चुकी है, जहां बाबा साहेब के सिद्धांतों का दुरुपयोग कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई जाती है। हम यह कदापि स्वीकार नहीं कर सकते कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान हो।
खोवाल ने बताया कि सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई यह टिप्पणी न केवल डॉ. अंबेडकर का बल्कि उनके विचारों और उनके द्वारा प्रदत्त संविधान का भी अपमान है। ऐसे वक्तव्य पूरी दुनिया के सामने भारत के संवैधानिक मूल्यों पर सवाल खड़ा करते हैं। बाबा साहेब पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित इंडिया गठबंधन के अनेक सांसदों ने भाजपा के खिलाफ संसद परिसर में रोष प्रकट किया और मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें।
हिसार : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट व इंडिया गठबंधन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि डॉ. अंबेडकर के अपमान से आहत देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिना शर्त माफी मांगें। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से तुरंत हटाया जाए। एक उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी देश की अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के लिए हानिकारक है। इस मामले में कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। भारत सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से अंबेडकर जी के प्रति सम्मान प्रकट किया जाए। डॉ. अंबेडकर और उनके द्वारा स्थापित संविधान के प्रति देश की प्रतिबद्धता को पुन: स्पष्ट करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया जाए।