19 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-प्रदेश में परंपरागत खेती के जोखिमों को कम करने व फसल विविधीकरण के तहत खेती कर रहे किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के बाग लगाने के लिए किसानों को अनुदान राशि दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि अनुदान योजना के तहत जिले में नींबू, वर्गीय फल व अमरूद का बाग लगाने वाले किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विशेष अनुदान योजना लागू की है। उच्च घनत्व वाले बागों के लिए (अमरूद, नींबू वर्गीय स्ट्राबेरी आदि) 43 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि का प्रोत्साहन है। इसके साथ-साथ एमआईडीएच योजना की गाइडलाइन के अंतर्गत पहले साल 23 हजार रुपये, दूसरे व तीसरे साल 10-10 हजार रुपये रख रखाव के लिये अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बागवानी के लिये किसान पौधे मान्यता प्राप्त नर्सरी व विभाग के उत्कृष्टता केन्द्र से ले सकते हैं। एनएचबी मान्यता प्राप्त नर्सरी की लिस्ट www.nhb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बागवानी फसलों का पंजीकरण करना अनिवार्य है। बागवानी योजना का लाभ उठाने के लिये विभागीय पोर्टल https://hortnet.gov.in पर पंजीकरण व पूर्ण दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान का लाभ ले सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी, हिसार के कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।