24 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होने बताया कि सुशासन पुरस्कारों के चयन के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस पुरस्कार वितरण में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की पूरी योजना और दिशा-निर्देश मुख्य सचिव विवेक जोशी द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से इन दिशा-निर्देशों के तहत सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा हैं।