24 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा 26 दिसंबर को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में धन्यवादी दौरा कर जन समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कार्यक्रम अनुसार 26 दिसंबर को श्री गंगवा जी सुबह 10 बजे गांव बहबलपुर, 11:30 बजे गांव बाड्डो पत्ती, दोपहर 1 बजे गांव ढ़ाणी गारण तथा दोपहर 3 बजे गांव सुलखनी में धन्यवादी दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे। धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
https://www.newsnagri.in/2024/12/HCS-officer-Jyoti-Mittal-takes-charge-as-Hisar-SDM.html