एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने संभाला हिसार एसडीएम का पदभार

 

24 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने हिसार के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया।

हिसार एसडीएम का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर जनता की परेशानी को दूर किया जाएगा। क्षेत्र के विकास पर उनका फोकस रहेगा। एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से से स्थानांतरित होकर आई हैं। इससे पहले वे नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa-will-visit-various-villages-of-Barwala-assembly-on-23rd-and-24th-December-as-a-thank-you-and-listen-to-the-problems-of-the-common-people.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad