पात्र व्यक्तियों को पेंशन मिलने में न हो अनावश्यक परेशानी : अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा

 

04 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने समाज कल्याण विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फैमिली आईडी में दर्ज डाटा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पेंशन के लिए पात्र है लेकिन उसकी पेंशन नहीं बनी है, तो तुरंत प्रभाव से क्रीड विभाग और मुख्यालय को पत्र लिखकर प्रोएक्टिव पुश डाटा सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और इस प्रक्रिया में किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो।

यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि फैमिली आईडी में आय संबंधित त्रुटियों को तुरंत सुधारें और सामाजिक कल्याण योजनाओं, विशेषकर पेंशन मामलों का तुरंत निपटारा करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में प्राप्त अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने और प्रशासन को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन या अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है तो वह समाधान शिविर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिला प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेगा।

इस अवसर पर हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, डीएसपी सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.google.com/search?sca_esv=3e4a05f9a46c92ca&sxsrf=ADLYWILLN5VKD9x44Q8Hd20Vh5gm22yA0Q:1733303803381&q=%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%AC%E0%A4%B9+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%86%E0%A4%A4+%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%A8+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B7%E0%A4%95+%E0%A4%86%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82,%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A5%8D%E0%A4%AF+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F+%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%9F%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4&udm=2&fbs=AEQNm0Aa4sjWe7Rqy32pFwRj0UkWd8nbOJfsBGGB5IQQO6L3JyJJclJuzBPl12qJyPx7ESJaJcVcqks9dRTixhoWOXFxVijX-cfJ6F_4DbYNG9YBOujNeffIccsL69oyJOy7AtPsYHftj7uEZhyBZwYZzaaemUPxLEOva5JA8Re0LwFfsdENQsO3ZRXTf-ppeW8HY9d-leGgMkwraWJz39UiXXqnxXniEg&sa=X&ved=2ahUKEwi15PPr442KAxVdxTgGHZCpAQgQtKgLegQIEhAB&biw=1280&bih=639&dpr=1

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad