गांव हिंदवान, उमरा, श्यामसुख, ढाणी कुम्हारन तथा चूली खुर्द में जल चौपाल एवं ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को दिया जल संरक्षण का संदेश

 

04 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वासो टीमों द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में अभियान के तहत जल चौपाल एवं ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों, स्कूलों व आंगनवाडिय़ों में आईईसी एक्टिविटि के तहत द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को खंड हिसार द्वितीय के गांव हिंदवान में बीआरसी मनफूल सिंह, खंड हांसी प्रथम के गांव उमरा में बीआरसी ललिता, खंड अग्रोहा के गांव श्यामसुख में बीआरसी सुभाष चंद्र, खंड नारनौंद के गांव ढ़ाणी कुम्हारान में बीआरसी सुरेंद्र कुमार तथा खंड आदमपुर के गांव चूली खुर्द में बीआरसी दलीप कुमार ने जल चौपाल व विलेज वाटर सीवरेज कमेटी को प्रशिक्षण देकर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जल उपलब्धता की समस्या के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता को बनाए रखना भी एक चुनौती बन गई है। कुछ लोग सफाई के दौरान पेयजल स्त्रोतों की अनदेखी करते हुए उनके पास गंदगी डालते हैं जो की जल के दूषित होने का कारण बनता है। इसलिए पेयजल प्रबंधन में समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी की भूमिका जरूरी है ताकि जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी को स्वच्छ पेयजल मिले। इसके लिए जरूरी है की सभी उपभोक्ताओं को अपने पेयजल कनेक्शन सुरक्षित करते हुए इसमें सहभागिता करनी चाहिए और जल स्त्रोतों के पास गंदगी नहीं डालनी चाहिए ताकि जल संरक्षण के साथ साथ डायरिया जैसी जल जनित बीमारियों से बचा जा सके।

बीआरसी द्वारा ग्रामीणों को बताया कि धरती पर पीने के पानी की मात्रा 2.5 है और जल स्तर का गिरना भी एक चिंता का विषय है। हम सभी को आज जल संरक्षण व जल बचाने के तौर तरीकों को अपनाना का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए गांव के हर नागरिक को अपनी आदतों में सुधार करना होगा, जिससे आने वाले भविष्य में पानी को बचाया जा सके। ग्रामीणों को बताया कि उपभोक्ता पेयजल संबंधित शिकायत के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अभियान के तहत पानी के रख-रखाव, गुणवत्ता तथा बीमारियों से बचाव के लिए कमेटी के दायित्व  की पुस्तक भेंट की।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Successful-organization-of-mock-drill-exercise-by-district-administration.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad