05 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हिसार जिले के खंड उकलाना के गांव मुगलपुरा के निवासियों ने जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया है। हाल ही में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और उपायुक्त श्री अनीश यादव के समक्ष गांव में पानी की पाइपलाइन चालू न होने की समस्या उठाई थी।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि एक सप्ताह के भीतर गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कैबिनेट मंत्री के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन में ही पाइपलाइन को चालू कर दिया और पानी की आपूर्ति शुरू कर दी।
मुगलपुरा गांव के निवासियों ने इस पहल के लिए पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, उपायुक्त श्री अनीश यादव और जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन शशिकांत का आभार प्रकट किया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है। जल जीवन मिशन के तहत इस कदम से ग्रामीणों को अब नियमित और स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि सरकार और प्रशासन इस प्रकार उनकी अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करेगा।