03 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित जिला सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में मॉक एक्सरसाइज हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में डिजास्टर मैनेजमेंट हेतु मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के तहत बाद दोपहर 2:15 बजे फायर अलार्म बजाया जाएगा। इसके बाद इंडस्ट्री में फर्स्ट रिस्पांडर सेफ्टी टीम, फायर सेफ्टी, सर्च और रेस्क्यू, फर्स्ट एड, म्यूचुअल एड मेंबर के साथ ड्रिल प्रारंभ होगी। ड्रिल के दौरान जिला स्तरीय इमरजेंसी टीम जिसमें फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली सेवाएं, इंडस्ट्री सेफ्टी हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, अर्बन लोकल बॉडीज, पब्लिक हेल्थ, रेड क्रॉस और अन्य संबंधित विभाग शामिल होकर अपनी भूमिका निभाएंगे। ड्रिल में प्रतिक्रिया समय का परीक्षण किया जाएगा।
ड्रिल का समय निर्धारण- 2:15 बजे फायर अलार्म, 2:50 बजे एनडीआरएफ द्वारा ब्रीफिंग व 3:30 बजे मॉक ड्रिल समाप्ति की घोषणा।
बैठक में 7वीं एनडीआरएफ बटालियन, बठिंडा के कमांडेंट संतोष कुमार ने आपदा की स्थिति में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों और सूचित किए जाने वाले विभागों के बारे में जानकारी दी। इसे प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया, जिसमें हरियाणा व हिसार की भौगोलिक स्थितियों पर भी प्रकाश डाला गया। जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना की तरह गंभीरता से लें और समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और ड्रिल के दौरान निर्धारित रिस्पांस टाइम का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मॉक एक्सरसाइज जिले में डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों को परखने और आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि उनकी इंडस्ट्री में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है और मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में तैयारियों को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, आपदा विभाग से बिजेन्द्र साहु सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।