विधायक चंद्रप्रकाश ने मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने का मांग पत्र कमेटी अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को सौंपा

 

19 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने पत्र सौंपकर मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है। चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार से आदमपुर की दूरी 38 किलोमीटर है और आदमपुर तहसील में 29 गांव लगते हैं। यहां से सैकड़ों लोग प्रतिदिन सरकारी कार्यों हेतु हिसार आवागमन करते हैं। इसका अंतिम छोर का गांव चबरवाल है जिसकी उपमंडल हिसार से दूरी 55 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि आदमपुर तहसील की जनसंख्या लगभग तीन लाख है। इसलिए आदमपुर को उपमंडल बनाने और बालसमंद को तहसील बनाने से जनता को काफी राहत मिलेगी।

 सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र के हवाले से बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ व नगर पालिका कार्यालय, पुलिस स्टेशन, 132 केवी सब स्टेशन, कृषि विपणन समिति, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, महिला एवं बाल कल्याण कार्यालय, ब्लॉक कृषि कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, गैस एजेंसी, 10 पेट्रोल स्टेशन, कई बैंक, तेल, कपास व ग्वारगम के कारखाने सहित कई सरकारी कार्यालय स्थापित हैं। आदमपुर के उपमंडल बनने से इन सभी उपक्रमों में बढिय़ा सामंजस्य स्थापित होगा और प्रशासनिक तौर पर काफी सुविधा हो जाएगी।

 विधायक चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य की सीमा से लगती हुई बालसमंद उप-तहसील के अंतर्गत 19 गांव आते हैं। यह हिसार से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जिला हिसार की तीन उप-तहसीलों में से एक है। यहां उप-तहसील कार्यालय, दलहन व तिलहन की अनाज मंडी, पुलिस चौकी, बिजली विभाग कार्यालय, आईटीआई व राजकीय महाविद्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय स्थापित हैं। बालसमंद के तहसील बनने से बहुत से प्रशासनिक कार्य एवं अन्य गतिविधियां सुगमता से हो पाएंगी। चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए लंबे समय से आदमपुर हलके के निवासी मांग कर रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी को जनता की सुविधाओं हेतु इस मांग को स्वीकार करके राहत प्रदान करनी चाहिए।

 उल्लेखनीय है कि नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को कमेटी में शामिल किया गया है। विधायक चंद्रप्रकाश ने इस कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के समक्ष मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील बनाने की मांग रखी है।

हिसार : चुनाव में दिए गए सहयोग व समर्पण के लिए आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश 20 दिसंबर से धन्यवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत 20 दिसंबर को चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ा, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात करके उनका आभार जताएंगे। 21 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर व खासा ढाणी और 22 दिसंबर को गुरुकुल डोभी, गांव डोभी, काबरेल व बगला का दौरा करके ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधायक चंद्रप्रकाश के साथ रहेंगे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Farmers-forced-to-protest-in-bitter-cold-in-support-of-their-demands-BJP-is-not-taking-care-Lal-Bahadur-Khowal.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad