भाजपा सरकार का वादा हर घर में नल और नल में स्वच्छ जल : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

 

19 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने वीरवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव धांसू, बुगाना तथा धिकताना में धन्यवादी दौरा कर भाजपा उम्मीदवार के रूप में बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जिताने पर सभी गांवों को आभार जताया। इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनकी निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही संकल्प पत्र में सिर्फ वायदे नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा करने का भी काम करती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। भाजपा सरकार पहले दिन से ही काबिलियत के आधार पर नौकरी देने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी या दुकानदार का कोई भी बच्चा हो अगर उसमें योग्यता है तो उसे नौकरी प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। भाजपा सरकार में जो बच्चा पढेगा उसको उसकी काबिलियत के आधार पर नौकरी मिली है और भविष्य में भी सरकार योग्यता के आधार पर ही नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का वादा है कि हर घर में नल और नल में स्वच्छ जल उसको पूरा करने का काम किया जाएगा। भाजपा सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वंचित कल्याण का जो फैसला लिया है, उसका पूरे देश में बड़ा संदेश गया है। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे और जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ आएं है, किसी भी नागरिक को समस्या है तो वो संबंधित अधिकारियों को बताकर दूर करवा सकते हैं। ग्राम पंचायत धांसू द्वारा दिए गए मांगपत्र को लेकर श्री गंगवा ने आवश्वसत किया कि जो भी मांगे पूरी करने योग्य होंगी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। गौशाला की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने 11 लाख रुपये तथा जाट, यादव व बीसी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव की ढाणियों में लाइट की मांग के दृष्टिगत आश्वासन दिया कि इस मांग को भी वो प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे और कमन्यूटी सेंटर का एस्टिमेट बन गया है जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना में एससी चौपाल के लिए 8 लाख रुपये व बीसी चौपाल के लिए 10 लाख रुपये तथा गांव बुगाना में वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपये एससी व बीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव के दो लंबे कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की घोषणा की।

इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला पार्षद ओपी मालिया, एमसी मनोहर, जयप्रकाश, अनिल ग्रेवाल, गांव धांसू सरपंच सुलोचना, गांव बुगाना सरपंच सोनू, गांव धिकताना सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण यादव, रोहताश जांगड़ा, एमसी मास्टर जयप्रकाश, भजन लाल, बिजेंद्र बेनीवाल, सत्यवान, सुभाष, अजय, रामदेव आर्य, पूर्व सरपंच श्रीराम, मनोहर भाकर, गोशाला कमेटी के प्रधान प्रकाश बेनीवाल, रमेश टांक सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/MLA-Chandraprakash-handed-over-the-demand-letter-for-making-Mandi-Adampur-a-sub-division-and-Balsamand-a-tehsil-to-committee-chairman-cabinet-minister-Krishna-Lal-Panwar.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad