19 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्ल्यू.एस.एस.ओ. टीम द्वारा हिसार के हिसार प्रथम ब्लॉक के राजकीय मिडिल स्कूल बालावास में बीआरसी संदीप सिंह तथा खंड अग्रोहा के राजकीय मिडिल स्कूल संडोल में बीआरसी सुभाष चन्द्र ने जल संरक्षण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार से जल संरक्षण के तरीकों को दर्शाते हुए चित्र बनाएं और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र दिए गए।
यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि जिले के स्कूलों में जल संरक्षण अभियान के तहत बच्चों हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता व जल संरक्षण प्रतियोगिता के द्वारा स्कूलों में बच्चों को पानी के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने जल बचाने की विधियों को पेंटिंग के माध्यम से चित्रित किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ब्लॉक के बीआरसी के माध्यम से गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। आई.सी. एक्टिविटी व प्रतियोगिताओं के माध्यम से जल की उपलब्धता एवं जल जनित बीमारियों के बारे में बच्चों को जागरूक किया जा रहा हैं।