डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का प्रदर्शन, हकृवि बचाओ समिति गठित

 

20 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो हरियाणा में कार्यरत विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अर्जुन सिंह राणा पूर्व हौटा प्रधान ने की। यह धरना प्रदर्शन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव राज कंबोज को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करने व मानसिक प्रताडऩा के कारण हुई डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर किया गया।  डॉक्टर अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार, बीजों की कालाबाजारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार, योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी, फर्जी बिल पर वैज्ञानिकों से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाना, न करने पर उनका मानसिक उत्पीडऩ करना, मेडिकल बिल पास नहीं करना, गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कर्मचारियों की दूर दराज बदली करना, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट खराब करना, पदोन्नति को लम्बे समय तक लटकाए रखना इत्यादि के संदर्भ में किया गया जिसमें विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई व उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन के बाद डॉ. अर्जुन सिंह राणा की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बचाओ समिति गठित की गई जिसमें 16 प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया गया। यह नारेबाजी वर्तमान हौटा प्रधान डॉक्टर अशोक गोदारा व विवि प्रशासन को एहसास दिलाने के बारे में की गई ताकि वह जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर सभी प्रताडि़त वैज्ञानिकों की समस्याएं सुनें व उनका समाधान करें। साथ ही डॉक्टर अर्जुन सिंह राणा पूर्व हौटा प्रधान ने आह्नन किया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बचाओ समिति के तहत यहां के छात्र, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते हैं। प्रदर्शन में वजीर सिंह पूनिया, शकुंतला जाखड़, साहिल दीप कस्वां, शमशेर नंबरदार, संदीप सिवाच, सुरेंद्र मान, दिलबाग हुड्डा, कुलदीप खरड़, प्रसिद्ध नैन,  प्रोफेसर अतर सिंह, महिला नेता कमलेश राय, मनोज राठी, डॉक्टर रोशन लाल, अनु सूरा , डॉक्टर करतार सिंह सिवाच, निर्मला, दीपक कुमार, धर्मवीर, जयवीर, सदानंद राजली, अभिराम, सतबीर, कामरेड बलराज, कैलाश मलिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Water-conservation-competition-conducted-in-schools-of-Hisar-and-Agroha-section.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad