विधायक चंद्रप्रकाश का धन्यवादी दौरा शुरू, ग्रामीणों से मुलाकात करके समस्याओं की ली जानकारी

 

20 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गावों में धन्यवादी दौरा शुरू किया। चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ा, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर चंद्रप्रकाश का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने गांवों का अवलोकन करते हुए वहां की समस्याओं की जानकारी भी ली। गांववासियों के साथ मंथन करते हुए चंद्रप्रकाश ने विकास की संभावनाओं पर भी विचार किया। धन्यवादी दौरे के दौरान बहुत से ग्रामीणों ने बिजली, पानी व गलियों की समस्या से भी अवगत करवाया। विधायक चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि आदमपुर हलके के हर गांव की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

धन्यवादी दौरे के दौरान भूपेंद्र कासनिया, सतबीर जिंदल, राजकुमार जांगड़ा, राजकपूर नहरा, रविंद्र जांगू, कृष्ण छिंपा, रेणु चहल, सेवा सिंह चाहर, कर्ण सिंह जगाण, छोटूराम प्रधान, कृष्ण पूनिया पूर्व सरपंच व राजेश बगला सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस के नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े वादे व दावे करके ग्रामीणों व किसानों के वोट तो बटोर लेती है लेकिन उनके हितों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि बहुत से गांवों के किसान खेती के लिए पर्याप्त जल व समुचित बिजली आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं। सरकार का दायित्व है कि अन्नदाता किसान को पानी व बिजली की समुचित सुविधा बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करवाए।

विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने जनता को बरगलाकर व झूठे वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली है लेकिन बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर जैसी महान हस्ती का अपमान करके पार्टी ने देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता अंबेडकर के प्रति दिए गए दुर्भावनापूर्ण बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। कमेरे, गरीब, मजदूर व पिछड़ों के हितों के लिए कार्य करने वाले बी. आर. अंबेडकर पर कटाक्ष करके गृह मंत्री ने हर गरीब व मजदूर का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए भाजपा को तुरंत प्रभाव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

बॉक्स : विधायक चंद्रप्रकाश 21 व 22 दिसंबर को भी करेंगे धन्यवादी दौरा

हिसार : विधायक चंद्रप्रकाश 21 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर व खासा ढाणी और 22 दिसंबर को गुरुकुल डोभी, गांव डोभी, काबरेल व बगला का दौरा करके ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधायक चंद्रप्रकाश के साथ रहेंगे। इस अवसर पर गांवों की समस्याओं पर विचार करते हुए उनके निदान के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Haryana-s-Heritage-and-Tourism-Minister-Dr-Arvind-Sharma-will-be-the-chief-guest-at-the-inauguration-ceremony-of-Rakhigarhi-Mahotsav.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad