20 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो-महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी द्वारा पेल्विक फ़्लोर मांसपेशियों के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद लैफ्टिनेंट जनरल डॉ डीपी वत्स की धर्मपत्नी श्रीमती गीता वत्स की अध्यक्षता में किया गया।
पेल्विक फ़्लोर मांसपेशियों से जुड़ी दिक्कतों के उपचार व निदान पर प्रकाश डालते हुए फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ से आयी डॉ ख़ुशबू ने बताया कि व्यायाम व मशीनों के द्वारा आज इसका उपचार संभव है। लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक है रोगी और उसके परिवार का इसके प्रति जागरूक होना व चिकित्सक से मिलकर उचित सलाह लेकर इसका उपचार करवाना।
इस दौरान डॉ अनुराग छाबड़ा ने बताया कि पेल्विक फ़्लोर मांसपेशियों की दिक़्क़त का सामना महिला व पुरुष दोनों को ही करना पड़ता है, ऐसे में इस प्रकार की कार्यशालाएं जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाती हैं और विद्यार्थियों व मरीज़ों के साथ साथ चिकित्सकों को भी जागरूक करती है। कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने बाहर से आए मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कार्यशाला में श्रीमति गीता वत्स, महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ राजीव चौहान, डॉ अनुराग छाबड़ा, डीएमएस डॉ पूजा कटारिया, डॉ हरेंद्र, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी डॉ पवन अग्रवाल, डॉ निधि अग्रवाल, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का स्टाफ़ व छात्राएँ, एमबीबीएस के विद्यार्थी व स्टाफ़ मौजूद रहे।
https://www.newsnagri.in/2024/12/MLA-Chandraprakash-s-thanksgiving-tour-begins-meets-villagers-and-takes-information-about-problems.html