25 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश 27 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर व खासा ढाणी का धन्यवादी दौरा करेंगे। इस दौरान वे गांवों का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने का अवसर प्रदान करने के लिए वे समस्त ग्रामवासियों का आभार जताएंगे और गांवों की समस्याओं की जानकारी भी जुटाएंगे। इस दौरान गांवों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर हलके के निवासियों का भरपूर स्नेह मिला है। इसी स्नेह की बदौलत उन्हें जनता के हितों के काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे गांवों का निरीक्षण करके तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयत्नशील हैं।
उल्लेखनीय है कि विधायक चंद्रप्रकाश चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ा, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला का धन्यवादी दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात करके अपनी विचारधारा साझा कर चुके हैं। इसी कड़ी में 27 दिसंबर को धन्यवादी दौरा किया जाएगा।