25 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जिला प्रशासन ने हिसार में प्रस्तावित तीनों कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की है। एडीसी राहुल मोदी द्वारा लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में बैठक ली गयी।
इस दौरान नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, डीआईओ दीपक भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल मौजूद रहे, जबकि तमाम विभागों के अधिकारी ऑनलाइन भी कनेक्ट हुए। इससे पहले हिसार के एडीसी राहुल मोदी ने लघु सचिवालय में बने जिला सभागार का निरीक्षण भी किया। बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि हिसार के नलवा विधानसभा में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आएंगे। सुशासन दिवस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा बतौर मुख्यातिथि 25 दिसंबर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जबकि 26 दिसम्बर को हिसार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में श्री कृष्ण लाल पंवार अध्यक्षता करेंगे। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि तीनों कार्यक्रमों को लेकर अलग अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है। इसी प्रकार अन्य दोनों कार्यक्रमों के लिए भी ड्यूटियां लगा दी है।