अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने नलवा में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

 

25 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा नगर निगम आयुक्त नीरज कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर पनिहार फार्म हाउस स्थित कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का प्रस्तावित कार्यक्रम है, इस दौरान आला अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विधायक रणधीर पनिहार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी से भी कार्यक्रम को लेकर कई पहलू पर चर्चा की। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पनिहार फार्म हाउस स्थित कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय रहते सारी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि नलवा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंध, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि समारोह स्थल का जायजा लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नलवा हल्के में पहली बार आ रहे हैं। इस दौरान वे हल्के को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार अनेक जनहित के काम कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नलवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्र को विकास की नई गति देने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने के बाद सीएम श्री नायब सैनी जनता का धन्यवाद करने उनके बीच जा रहे है। इस मौके पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जनस्वास्थ्य विभाग एक्सईएन कंचन, भाजपा नेता प्रवीण पोपली सहित पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Voter-list-of-20-wards-of-Municipal-Corporation-Hisar-published-for-inspection-of-common-people-Additional-Deputy-Commissioner-Rahul-Modi.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad