25 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि नगर निगम हिसार के 20 वार्डो की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जिला प्रशासन की वेबसाइट www.hisar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। शेड्यूल अनुसार अगले माह 15 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 24 दिसंबर को मतदाता सूची का वार्डवार प्रकाशन हो गया है। इसके बाद संबंधित मतदाता इस सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकते हैं। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता इस सूची में संशोधन कराने, नए वोट बनवाने, वोट कटवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं। हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 4 जनवरी दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 8 जनवरी तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 11 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। उपायुक्त ने नगर निगम चुनावों हेतु एसडीएम हिसार को रिवाईजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया हैं। इसी तरह वार्ड 1-5 के लिए जिला राजस्व अधिकारी, वार्ड 6-10 के लिए तहसीलदार हिसार, वार्ड 11-15 के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी-1, वार्ड 16-20 के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी-2 को सहायक रिवाईजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया हैं।