25 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू किये गये समाधान शिविर के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। इसी कड़ी में हिसार में अपना चार्ज संभालने के बाद पहले ही दिन एसडीएम ज्योति मित्तल ने कई ऐसी समस्याओं का समाधान किया हैं, जो काफी समय से लंबित थी। एसडीएम ज्योति मित्तल ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में समाधान शिविर में जिले के लोगों की समस्याएं सुनी और प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए। समाधान शिविर के दौरान कई ऐसी शिकायते भी देखने को मिली, जो लंबे समय से लंबित थी। इनमें अगर मुख्य बिंदुओं की बात की जाएं तो हिसार के वार्ड 4 की निवासी शीलावंती अपने आधार कार्ड में नाम ठीक करवाने के लिए पिछले 1 साल से परेशान थी, यह शिकायत जैसे ही एसडीएम ज्योति मित्तल के पास आई तो उन्होंने तुरंत आवश्यक दस्तावेज लेकर नाम ठीक करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के धन्यवाद जताया। इसी तरह एसडीएम ज्योति मित्तल ने लाडवा गांव निवासी वजीर की अविवाहित पेंशन न बनने की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से गांव मिर्चपुर निवासी रामानंद की मिर्चपुर गांव के सरपंच के दस्तावेज जांच करने की शिकायत पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौंद को मामले की जांच कर 15 दिन में एटीआर देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की।
एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य यहीं हैं कि जिन समस्याओं का लंबे समय से निपटारा नहीं हो पाया है, उनके कारण का पता लगाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिये गये हैं कि वो प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करे। बकायदा इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर जल्द समाधान करके उनके समाधान के बाद रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान को जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव एवं डीएसपी हरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।