16 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने अपने सशस्त्र उलटे कर बहादुर जवानों को सलामी दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों की शहादत पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। 16 दिसंबर 1971 आज ही के दिन भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को युद्ध में करारी शिकस्त दी थी। भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम ने पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था, जिसके उपरांत पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों को समर्पण करना पड़ा था तथा इसी के साथ पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक जाति, धर्म व संप्रदाय से नहीं जुड़ा होता वो तो पूरे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। ऐसे में शहीदों की शहादत को याद रखना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि देश के लिए कुर्बानी देना एक बड़ी बात है जिसकी कीमत हम चुका नहीं सकते लेकिन उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन तो कर सकते है और युवा पीढ़ी को नई दिशा देने में उन्हें संस्कारवान भी बना सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपने विचार भी सांझा किए