आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा, आंदोलनरत अन्नदाता किसानों की सुध ले सरकार, मांगे माने

 

16 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में किसान कडक़ती ठंड में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को किसानों के प्रति सदभाव रखते हुए उनसे बातचीत करनी चाहिए और किसानों की मांगों को मानना चाहिए।

सेवानिवृत्त आईएएस व विधायक चदंप्रकाश ने कहा कि किसान अन्नदाता है। वह तपती गर्मी और कडक़ती ठंड को झेलकर अनाज उगाता है। इतनी मेहनत के बावजूद उसके परिवार में विकट स्थिति बनी रहती है। इसलिए सरकार को किसानों की सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में जगजीत सिंह डल्लेवाल 21 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। इसी भांति अनगिनत किसान खनौरी बॉर्डर पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा चुनावों के दौरान किसानों के हितों के बड़े-बड़े वादे करके वोट तो बटोर लेती है लेकिन चुनाव के बाद वह किसानों की सुध नहीं लेती। उन्होंने कहा कि किसान बिजली, पानी, खाद व बीज जैसी मूलभूत सुविधाओं व संसाधनों के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने आदमपुर हलके का हवाला देते हुए कहा कि इस क्षेत्र का काफी हिस्सा राजस्थान की सीमा से सटा है। इसलिए यहां पानी की पर्याप्त आवश्यकता होती है। इस दिशा में सरकार को गंभीरता से विकास कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिजाई के समय गुणवत्ता परक बीज किसानों को उपलब्ध नहीं होता। खाद के लिए किसानों को कई-कई दिनों तक लाइन में लगना पड़ता है। बिजली उपलब्ध न होने से टयूबवेल जैसी सुविधा का फायदा नहीं उठाया जा सकता। इतना ही नहीं खेती के लिए समुचित नहरी पानी भी किसानों को नहीं मिलता। इसलिए किसान हित का दावा करने वाली भाजपा सरकार को किसानों की सुध लेते हुए उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए और किसानों की सभी जायज मांगों को तुरंत प्रभाव से मान लेना चाहिए।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Expressed-gratitude-to-the-citizens-for-making-the-first-candidate-of-BJP-in-Barwala-assembly-constituency.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad