16 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने रविवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव राजली, पंघाल, ढ़ाणी खान बहादुर तथा ढ़ाणी मिरदाद में धन्यवादी दौरे कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनकी निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने धन्यवादी दौरे के दौरान उनको तथा भाजपा उम्मीदवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जिताने पर सभी गांवों को आभार जताया।
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद अगर किसी पार्टी को तीसरी बार सरकार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो वो भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने उपरांत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में धन्यवादी दौरे के लिए स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी आपके बीच पहुंचेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को हमेशा पूरा करते हुए आई है और भविष्य में ही करते रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही बिना पर्ची-बिनी खर्ची के दो लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को सार्थक करते हुए भाजपा सरकार ने जो बच्चा पढेगा उसको उसकी काबिलियत के आधार पर नौकरी देने का अगर काम किया है तो वो भाजपा सरकार ने किया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में डीएससी समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बरवाला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया जा चुका है, अब सप्ताह के दो दिन यानी सोमवार और शनिवार को वो बरवाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वो आमजन की समस्याएं को सुनेंगे।
ये हुई घोषणाएं :
कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने गांव पंघाल में सिहाग चौपाल व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपए तथा बैकवर्ड चौपाल के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा गांव के जलघर में बनाए गए वाटर टैंक की शिकायत पर अधिकारियों को शनिवार तक इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। श्री गंगवा ने बताया कि गांव ढ़ाणी खान बहादुर में वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये का एस्टिमेट बन गया है, जिसे पास करवाने की जिम्मेदारी अब उनकी है। इसके अलावा गांव में एससी और बीसी चौपाल के लिए 8-8 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों की मांग के दृष्टिगत बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे गांव में विजिट कर जो खंभे व तारें इत्यादि जो कंडम हैं, उनको दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार गांव ढ़ाणी मिरदाद में कैबिनेट मंत्री ने गांव में नई धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसीयूटी कनिका गोयल, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मनीष गोयल, तहसीलदार रविंद्र, पार्षद मनोहर, भाजपा वरिष्ठ नेता दलबीर धीरणवास, रामदेव आर्य, गांव राजली सरपंच सुनीता रानी, प्रतिनिधि वजीर सिंह, गांव पंघाल सरपंच मोनिका, समाजसेवी रामेकश बंसल, गांव ढ़ाणी खान बहादुर सरपंच विजय, गांव खरड़ सरपंच रमेश सैनी, सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।