खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री का हिसार के उकलाना गोदाम पर छापा, ट्रक और गोदाम में मिले गीले गेहूं के कट्टे

 

28 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने आज जिला हिसार के उकलाना स्थित गोदाम पर छापा मारा। गेहूं के कट्टे गीले होने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम के इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जिला खाद्य और आपूर्ति अफसर अमित कुमार, फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट फूूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूूड एंड सप्लाई सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज राज्य मंत्री श्री राजेश नागर उकलाना स्थित गोदाम का औचक निरीक्षण करने के पहुंचे। जांच पड़ताल करने पर उन्होंने पाया कि ट्रक में पड़े गेहूं के कट्टे गीले हैं। इसके बाद वे गोदाम का निरीक्षण करने अंदर गए तो वहां भी गेहूं के कट्टों में पानी वाला गीला गेहूं स्टोर किया हुआ था। इस पर राज्य मंत्री ने गोदाम इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार से फोन पर बात की। इंस्पेक्टर ने अपने कुरुक्षेत्र में होने की बात कही तो मंत्री श्री नागर ने उससे फोन पर अपनी करंट लोकेशन भेजने को कहा। इस पर विकास कुमार अपनी लोकेशन नहीं भेज पाया और 10 मिनट में खुद ही मौके पर आ पहुंचा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने तुरंत फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। गोदाम में और भी अनेक खामियां पाई गईं। इस बारे में राज्य मंत्री के पास काफी समय से शिकायतें पहुंच रही थीं। राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की कोताही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Central-and-State-Government-should-have-declared-public-holiday-on-the-demise-of-former-Prime-Minister-Dr-Manmohan-Singh-Lal-Bahadur-Khowal.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad