28 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसानों के प्रति चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से बहुत से क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की सुध लेते हुए उनके हितों के लिए कार्य करना चाहिए।