17 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-निपुण भारत मिशन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को समझने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षा विभाग हरियाणा के 110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 दिवसीय दौरे पर रहा।
इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकों, मेंटर्स और जिला निपुण समन्वयकों ने भाग लिया। जिला हिसार की तरफ से डीएम एलएलएफ ओमपाल, बीआरपी हिन्दी राजेश कुमार, एबीआरसी सुनील कुमार, मुकेश कुमार व सत्यवान वर्मा ने भाग लिया।
जिला समन्वयक मनोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में हो रही बेस्ट प्रैक्टिस, निपुण कार्यक्रम के विभिन्न पहल, खूबसूरत विद्यालय, स्वच्छ वातावरण, प्रिंट रिच कक्षा, लाइब्रेरी, टीएलएम, कक्षा की शिक्षण प्रक्रिया और बच्चों की प्रगति को देखा और समझा। इसके साथ उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के तहत हो रहे प्रयासों के बारे में भी जाना। उन्होंने बताया कि इन अनुभवों से जिला स्तर पर निपुण कार्यक्रम को निश्चित रूप से गति मिलेगी।
शैक्षिक भ्रमण के अंतिम दिन लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने- अपने प्रदेश की बेस्ट प्रैक्टिस को साझा किया। इसके अलावा निपुण भारत मिशन उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर भी चर्चा की गई। इस शैक्षणिक भ्रमण से दोनों राज्यों के अध्यापकों को कुछ अलग सीखने का अवसर मिला।