लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित करेगा हरियाणा बीज विकास निगम

 

17 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा बीज विकास निगम के रीजनल मैनेजर जयबीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन देव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मेरी सब्जी, मेरा फल योजना शुरू की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना की जागरूकता को लेकर राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर गमलों में भी नींबू, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि के पौधे, तोरी की बेल व अन्य मौसमी सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं। किचन गार्डन के तहत घरों की क्यारियों में पालक, धनिया आदि लगाए जा सकते हैं। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने बताया कि सभी शहरों, कस्बों व गांवों तक में बीज विकास निगम द्वारा सब्सिडी पर गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए किसान भवनों की मरम्मत करवाने के साथ-साथ एसी आदि भी लगवाए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा बीज विकास निगम की जो भूमि शहरी क्षेत्र में है वहां पर दुकानें, शोरूम आदि बनाई जा सकती हैं। सरकार द्वारा किसान हित में चने बीज की कीमत भी 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। गेहूं खरीद पर भी एमएसपी पर मिलने वाली राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। देवकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, कृषि मंत्री द्वारा किसान हित में कार्य करने के निर्देशों के तहत हरियाणा बीज विकास निगम लगातार बड़े निर्णय ले रहा है।

https://www.newsnagri.in/2024/12/People-should-take-full-care-to-protect-themselves-from-cold-Additional-Deputy-Commissioner.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad