36 वर्ष 10 माह की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए जनसंपर्क विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह

 

02 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत गीत एवं नाटक अधिकारी (एसडीओ) वीरेंद्र सिंह 36 वर्ष 10 माह की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हो गए हैं। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार, अधीक्षक बिजेंद्र सिंह, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार एवं नरेंद्र सोनी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार ने एसडीओ वीरेंद्र सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वीरेंद्र सिंह तबला वादक के पद पर 5 फरवरी 1988 को भर्ती हुए थे। उन्होंने हिसार के अलावा अंबाला, फरीदाबाद, करनाल तथा चंडीगढ़ में लगभग 37 साल अपना कार्यकाल पूर्ण निष्ठा व दायित्व के साथ निभाया। उन्होंने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी गई, उसको उन्होंने बेहतर ढंग से सदैव पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ पूरा किया। इसके अलावा सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार, ड्रामा इंस्पेक्टर अनिल, लिपिक सुरेश पुनिया सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। ड्रामा इंस्पेक्टर अनिल एवं कलाकार आजाद सिंह खांडा सहित अन्य विभागीय कलाकारों ने विदाई गीत गाकर उनके लगभग साढ़े 37 साल के कार्यों की प्रशंसा की।

भजन पार्टी द्वारा विदाई समारोह गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया गया। विदाई समारोह में एसडीओ वीरेंद्र सिंह की पत्नी बबली देवी, उनके दोनों पुत्र एवं पुत्रवधू सहित उनके पारिवारिक एवं लेखाकार सत्यवीर सिंह, आईसीए प्रदीप कुमार व नरेंद्र सिंह, लिपिक अशोक कुमार, रोहताश, भजन पार्टी से मनोज कुमार, सूरजभान, सुंदर सिंह, राजेंद्र, फुल कुमार, रणबीर सिंह, आशीष कुमार, दीपक, प्रशिक्षु ललित, चिराग आदि मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Women-doing-commendable-work-in-the-field-of-social-work-women-upliftment-and-child-development-will-be-honored-on-International-Women-s-Day.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad