16 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा में कार्यरत विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता होटा के पूर्व प्रधान डॉक्टर अर्जुन सिंह राणा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य घोर मानसिक प्रताडऩा के चलते डॉक्टर दिव्या फोगाट की मृत्यु व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में उपकुलपति व उसके चेहेतों द्वारा फैलाया गया आतंक और भ्रष्टाचार व शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को लगातार मानसिक उत्पीडऩ जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार विमर्श किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए गंभीर मुद्दे सामने आए जैसे बीजों की कालाबाजारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार, योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी, अनुसूचित जनजातियों के प्रशिक्षण में करोड़ों रुपए की धांधली, फर्जी बिलों पर वैज्ञानिकों के जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाना, न करने पर लगातार उत्पीडऩ करना, मेडिकल बिल पास न करना, तबादला एसएआर खराब करना, पदोन्नति को लम्बे समय तक लटकाए रखना आदि इन सभी मुद्दों पर सभी प्रतिनिधियों द्वारा गहरा रोष प्रकट किया गया।
बैठक में फैसला लिया गया कि सभी कर्मचारी, जनवादी महिला संगठन, आइएसओ, कांग्रेस पार्टी व किसानों के विभिन्न संगठन और शहर के गणमान्य ने व्यक्ति 19 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे लघु सचिवालय पहुंचकर उप कुलपति की कारगुजारियों के खिलाफ जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में उपकुलपति को फौरन हटाने के साथ-साथ सरकार द्वारा दिव्या फोगाट की मौत की सीबीआई द्वारा जांच करने तथा अन्य मुद्दों की भी बारीकी से जांच करने की पुरजोर मांग की जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर अर्जुन सिंह, डॉक्टर रोशन लाल, कांग्रेस पार्टी से वजीर सिंह पूनिया, जनवादी महिला समिति से शकुंतला जाखड़, किसान यूनियन से सतवीर सिंह पूनिया, डॉक्टर करतार सिंह, किसान सभा से शमशेर नंबरदार, सतबीर सिंह, आइएसओ से साहिल कस्बां, बबली लाम्बा, भारतीय किसान यूनियन से दर्शना भोला आदि मौजूद रहे।