16 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-धन-धन बाबा जोध सचियार सेवा समिति से जुड़े भ्याणा एवं सेवक परिवारों की ओर से रविवार को कैम्प चौक स्थित फ्लेमिंगो रिसार्ट में आठवें महान संत समागम एवं सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। भव्य दीवान सजाया गया। हिसार जिले के अलावा प्रदेश भर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुघर में माथा टेका। समिति के प्रधान दयानंद भ्याणा ने बताया कि हांसी के विधायक व डेरा बाबा जोध सचियार सेवा समिति, पानीपत के प्रधान विनोद भ्याणा की देखरेख में हुए समागम में बालयोगिनी महामंडलेश्वर संत शिरोमणि साध्वी करुणागिरी महाराज, हरिद्वार वाले के अलावा भाई अरूण गंगानगर वाले, भाई लवप्रीत सिंह सिरसा वाले, भाई बलवंत राय घई हिसार वाले, भजन गायक डॉ. मोहन तनेजा ने सत्संग व कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। पंडाल में घंटों तक जो बोले सो निहाल, सासरियाकाल व वाहेगुरु के जयकारे गूंजते रहे। समागम के दौरान अटूट लंगर चलाया गया।
साध्वी करूणागिरी महाराज ने गुरुबाणी की अमृतवर्षा करते हुए बाबा जोध सचियार के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरुघर से बड़ा कोई द्वार नहीं है। नेक कर्म करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने श्रीगुरुग्रंथ साहिब को जप लिया उसका बेड़ा पार है। जीवन में गुरु के बिना कुछ नहीं है। इससे पूर्व श्रीसुखमणि साहिब का पाठ किया गया। आए हुए वक्ताओं व मेहमानों को सेवादार दयानंद भ्याणा, कश्मीर भ्याणा, भूपेन्द्र भ्याणा, ओमप्रकाश ग्रोवर, राम धमीजा आदि ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। दोपहर बाद अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।