06 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-गांधीवादी चिंतक, सर्वोदय कार्यकर्ता, पूर्व विधायक एवं हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण वर्मा की 90वीं जयंती के उपलक्ष्य में हिसार के सर्वोदय भवन में 8 दिसंबर को श्रद्धांजलि व स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा। श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सायं 4 बजे आयोजित होने वाली इस सभा में प्रसिद्ध समाजसेवी व भीख नहीं किताब दो की अध्यक्ष अन्नु चीनिया को छठे जयनारायण वर्मा सम्मान- रजतपत्र से अलंकृत किया जाएगा। इस दौरान नलवा के विधायक चौ. रणधीर पनिहार मुख्यातिथि होंगे जबकि प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी राजेंद्र श्योराण गावडिय़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी संजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक शैलेश वर्मा, महासचिव एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल व कोषाध्यक्ष पटेल सिंह स्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वर्गीय जयनारायण वर्मा ने हमेशा अन्याय का विरोध करते हुए वंचित समाज के हितों के लिए कार्य किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के उपरांत भूदान आंदोलन, सर्वोदय समाज, खादी व कुटीर उद्योग बोर्ड/आयोग व पिछड़ी जाति आयोग में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया। इसके साथ-साथ उन्होंने पिछड़ों के कल्याणार्थ विभिन्न आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व भी किया।
श्रद्धांजलि एवं स्मृति सभा के दौरान सर्वोदय भवन के संरक्षक एडवोकेट पी. के. संधीर, प्रबंधक धर्मवीर शर्मा, सभा संचालक डॉ. महेंद्र सिंह, सह संचालक सत्यपाल शर्मा व प्रेस प्रवक्ता बनी सिंह जांगड़ा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।