05 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने वीरवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए गंभीरता से शिकायतों का शीघ्र अति शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों को विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का नियमानुसार निदान किया जाए। अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक बन गए हैं, बल्कि जनता और अधिकारियों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनना और मौके पर ही समाधान कर राहत पहुंचाना हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरंतर समाधान शिविरों की समीक्षा कर रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा है कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में आए, जहां त्वरित व प्रभावी ढंग से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, डीएसपी सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।