समाजसेवी अन्नु चीनिया को छठे जयनारायण वर्मा सम्मान-रजतपत्र से किया सम्मानित

 

10 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-पूर्व विधायक एवं हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण वर्मा की स्मृति में हिसार के सर्वोदय भवन में श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि व स्मृति सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नलवा के विधायक चौ. रणधीर पनिहार मुख्यातिथि रहे जबकि पूर्व चेयरमैन एचएलआरडीसी अशोक वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी संजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। निर्धन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं जनहित के उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी व भीख नहीं किताब दो की अध्यक्ष अन्नु चीनिया को समारोह के दौरान छठे जयनारायण वर्मा सम्मान- रजतपत्र से अलंकृत किया गया। उन्हें पगड़ी व सूत की माला पहनाकर शॉल, पौधा व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक चौ. रणधीर पनिहार ने पूर्व विधायक जयनारायण वर्मा द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को याद करके उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जयनारायण वर्मा ने हमेशा अन्याय का विरोध करते हुए वंचित समाज के हितों के लिए कार्य किया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि भले ही वर्मा जी पिछड़ा वर्ग समाज से थे किंतु सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर वह बहुत समृद्ध थे तथा उनकी सोच उनके विचार उनके सिद्धान्त एवं आदर्श बहुत उच्च कोटि के थे। वर्मा जी ने देश की स्वतंत्रता के उपरांत भूदान आंदोलन, सर्वोदय समाज, खादी व कुटीर उद्योग बोर्ड व पिछड़ी जाति आयोग में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया। इसके साथ-साथ उन्होंने पिछड़ों के कल्याणार्थ विभिन्न आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व भी किया।

श्री जयनारायण वर्मा स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने अतिथियों का सत्कार करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने सम्मान समारोह की प्रासंगिकता, ट्रस्ट की स्थापना एवं उसकी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में आपातकाल के दौरान सर्वोदय से जुड़े जयनारायण वर्मा 19 महीने जेल में रहे। इस योगदान को देखते हुए और सर्वोदय से जुड़े होने के कारण उन्हें पार्टी ने विधानसभा की टिकट दी और जनता ने विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी भी बनाया। खोवाल ने उपस्थित जनसमूह की सार्थक भागीदारी तथा उनके सतत सहयोग के लिए अभिवादन किया। प्रमुखता से उन्होंने अपना सम्बोधन इस समारोह में चार चांद लगाने वाले मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष एवं सम्मानित व्यक्तित्व के सद्प्रयासों पर रखकर ट्रस्ट की उपलब्धियों से सम्बद्ध ब्यौरा प्रस्तुत किया।

अलंकरण समारोह में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. महेंद्र सिंह ने अभिनंदन पत्र पढक़र अन्नु चीनिया की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्जनपुर के सामान्य परिवार में जन्मी अन्नु चीनिया ने स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हुई है और नेतृत्व क्षमता व कुशलता का गुण विरासत में मिला है। उन्होंने वर्ष 2013 में हिसार के बस स्टैंड पर भीख मांगते हुए बच्चों को देखकर इन्हें शिक्षा से जोडऩे का प्रण लिया और भीख नहीं किताब दो संस्था का गठन किया। अब तलवंडी राणा के छात्रावास में अन्नु चीनिया के मार्गदर्शन में झुग्गी-झोपड़ी के बहुत से बच्चे न केवल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इस छात्रावास के अंतर्गत 54 बच्चों में से 24 विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थाओं एवं सहयोगियों द्वारा गोद लेकर धांसू गांव में स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है तथा 30 बच्चों को गांव के स्कूल में पढ़ाया जा रहा है। इस सभी को छात्रावास के पारिवारिक वातावरण में अनुशासन शिष्टाचार व संस्कार दिए जा रहे हैं।

भीख नहीं किताब दो संस्था के सचिव सुरेश पुनिया ने इस अनूठी अभिव्यक्ति की दुष्कर शुरुआत, इस बाबत प्रेरणा, की जा रही गतिविधियों, अब तक की उपलब्धियों तथा संस्था की अध्यक्ष एवं सदस्यों के अतुलनीय योगदान विषय में  उपस्थित जनसमूह को नवीन जानकारी से अवगत करवाया। छात्रावास हेतु भूमि की उपलब्धता इसके नियमित संचालन रखरखाव व भवन निर्माण हेतु सभी परिस्थितियों तथा निरन्तर मिल रहे अतुलनीय सहयोग पर प्रकाश डाला।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Online-application-forms-for-Dr-B-R-Ambedkar-Meritorious-Scholarship-will-be-received-till-28-February-2025-Additional-Deputy-Commissioner-C-Jayashraddha.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad