तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ आगाज

 

10 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। वर्तमान सरकार ने गीता जयंती महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के विशेष प्रयास किए हैं। प्रदेश और केंद्र की सरकार जनता की सेवा को ध्यान में रख कर काम कर रही हैं। यह बात हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने हिसार में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करते हुए कहीं।

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज आज से हिसार में भी हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में किया जा रहा हैं, पहले दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की थी, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नलवा विधायक श्री रणधीर पनिहार मौजूद रहे। दोनों की मौजूदगी में हवन यज्ञ का आयोजन जीओ गीता परिवार की तरफ से करवाया गया। इस दौरान हिसार के नगराधीश हरि राम की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन भी किया गया। सभी ने यज्ञ में आहुति डालते हुए कार्यक्रम का आगाज करवाया और समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंच संचालक का जिम्मा शिक्षक प्रमोद मोर, प्रवीण कादियान ने संभाला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संयोजक की भूमिका लक्ष्मण सिंह श्योराण ने अदा की।  

 अपने संबोधन में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गीता विश्व का एकमात्र ग्रंथ है, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन तथा सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए गीता जयंती महोत्सव के प्रबंधों की प्रशंसा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सिखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गीता जयंती महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि गीता केवल एक ग्रंथ न होकर संपूर्ण जीवन दर्शन है। इसका संदेश न केवल जीवन के विकारों को दूर करता है बल्कि रोजमर्रा की भागदौड़ भरे जीवन को सुगम बनाने का रास्ता भी सुझाती है। गीता में मानव जीवन की सभी शंकाओं का समाधान भी मिलता है। उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र मानव मात्र को दिया है।

इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, कोर्डिनेटर लक्ष्मण सिंह श्योराण, जीओ गीता परिवार से कार्यक्रम के कोर्डिनेटर हरि सिंह बेनीवाल, सतीश महता, अशोक महता, भाजपा नेता प्रवीण पोपली, सीएमओ डॉ सपना गहलावत, डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ सोमप्रकाश, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुभाष चंद्र जांगड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, समाजसेवी सत्यपाल अग्रवाल, ईश आर्य, मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शुरू हुए गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दिनेश कुमार मित्तल ने किया। उन्होंने इस दौरान पारितोषिक वितरण समारोह के तहत प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दूसरे सेशन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार मित्तल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे। उनके साथ जिला अदालत के अधीक्षक राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं से जनता को रूबरू करवाया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दिनेश कुमार मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि गीता जीवन जीने की शैली है। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए। गीता का अध्ययन करके ही व्यक्ति जीवन की समस्याओं का हल निकाल सकता है। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर आमजन को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं बारे में अवगत करवाया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों से स्कूली बच्चे भी पहुंचे, इस बीच बाल भवन के बच्चों की तरफ से सामाजिक संदेश देने वाली झांकियों को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया था। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप भी किया गया, साथ ही दूसरे विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

नगराधीश हरिराम ने कहा कि हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि गीता के संदेश को अपने जीवन में जरूर अपनाएंगे और हमेशा कर्म को प्रधानता देंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। रेड क्रॉस द्वारा संचालित अंध महाविद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी।

डीआईपीआरओ रोहित कुमार ने बताया कि समारोह में सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों ने हरियाणा की संस्कृति से जुड़े अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों तक हरियाणा की संस्कृति के साथ-साथ गीता से संबंधित जानकारी से रूबरू करवाया।


https://www.newsnagri.in/2024/12/Social-worker-Annu-Chiniya-honored-with-6th-Jayanarayan-Verma-Samman-Silver-Certificate.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad