गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित समारोह का किया शुभारंभ


11 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए। गीता का अध्ययन करके ही व्यक्ति इसके मर्म और महत्व को समझ सकता है। गीता में हर प्रकार के कष्टों, दुखों एवं विपत्तियों से मुकाबला कर जीवन को सुखमय तरीके से जीने का सार निहित है इसलिए मौजूदा समय की आपाधापी एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रतिदिन भगवद गीता का अध्ययन करना चाहिए।

यह बात मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. बीआर काम्बोज ने पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। समारोह में नगराधीश हरिराम भी उपस्थित रहे। इससे पहले वाइस चांसलर प्रो. बीआर कंबोज ने गीता जयंती महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गीता के विचारों से मनुष्य को उचित ज्ञान की प्राप्ति होती है। गीता से ज्ञान प्राप्त करके मनुष्य उचित और अनुचित के अंतर को पहचान कर अपना कर्म निर्धारण कर सकता है। इसलिए हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि गीता के संदेश को अपने जीवन में जरूर अपनाएंगे और हमेशा कर्म को प्रधानता देंगे। प्रत्येक नागरिक को अपने घर में गीता की प्रति जरूर रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे गीता का अध्ययन करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

वाइस चांसलर प्रो. बीआर काम्बोज ने कहा कि गीता हमें एक ही मूल संदेश देती है कि फल की चिंता किए बिना अपना कर्म करते रहो। फल की चिंता छोडक़र यदि हम अपना पूरा समर्पण केवल कर्म पर रखें तो दुनिया की कोई ताकत हमें लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कर्म को प्रधानता देनी चाहिए है। विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं, विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए।

डीआईपीआरओ रोहित कुमार ने बताया गीता जयंती समारोह के तीसरे दिन बुधवार को नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। शोभायात्रा में विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को गीता का प्रचार एवं प्रसार करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

पारिजात चौक से चलकर रेलवे रोड से होते हुए वापिस समारोह स्थल पहुंचेगी शोभायात्रा :

डीआईपीआरओ रोहित कुमार ने बताया कि शोभायात्रा पुराना राजकीय कॉलेज मैदान से शुरू होकर पारिजात चौक, ग्रोवर मार्केट, गुरुद्वारा रोड, नागोरी गेट, पारिजात चौक, डॉ. विमलजैन अस्पताल, इलाइट सिनेमा, रेलवे रोड से होते हुए वापिस समारोह स्थल पर समापन होगी। समारोह में मंच संचालक का जिम्मा शिक्षक प्रमोद मोर, प्रवीण कादियान ने संभाला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संयोजक की भूमिका लक्ष्मण सिंह श्योराण ने अदा की।

लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति :

गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों ने वंदे मातरम, हरियाणा वंदना, भजन, गीता भजन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन-मोह लिया। लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर कोर्डिनेटर लक्ष्मण सिंह श्योराण, जीओ गीता परिवार से कार्यक्रम के कोर्डिनेटर हरि सिंह बेनीवाल, सतीश महता, अशोक महता, समाजसेवी सत्यपाल अग्रवाल, ईश आर्य, मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Three-day-district-level-Geeta-Jayanti-Mahotsav-started.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad