नौजवान सभा के जिला सम्मेलन में अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष करने का आह्वान

 

24 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर डीवाईएफआई का 21 वां जिला स्तरीय सम्मेलन का समापन सूबेसिंह स्मारक भवन, जवाहर नगर में हुआ जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र बूरा व प्रदीप बैनीवाल ने की व संचालन मुकेश दुर्जनपुर व पकंज बगला ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन डीवाईएफआई, हरियाणा के राज्य प्रधान शाहनवाज ने सम्मेलन में आये हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि डीवाईएफआई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अपना आदर्श मानती है। उन्होंने देश को आजादी दिलवाने के लिए जिन भावनाओं को लेकर बलिदान दिया था, आज युवाओं को उनके सपनों का भारत बनाने के लिए काम करने की जरूरत है इसलिए डीवाईएफआई उनके द्वारा दिखाए हुए रास्ते पर चलकर युवाओं को अपने संगठन में जोडऩे का काम कर रही है। आज भारत देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है परन्तु आज युवाओं को शिक्षा व रोजगार देने की बजाए युवाओं को साजिश के तहत नशे की तरफ धकेलने का काम किया जा रहा है। ओलंपिक खेलों में हरियाणा के सबसे अधिक मेडल्स आने के बाद भी हरियाणा में खेलों पर खर्च होने वाले बजट में कटोती की गई है। गांव स्तर पर युवाओं के लिए न तो खेल का सामान है ओर न ही खेलकूद के लिए स्टेडियम हैं। इन मुद्दों को लेकर  डीवाईएफआई संघर्ष करेगी।

सम्मेलन में मुकेश दुर्जनपुर ने सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संगठन के अब तक के सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। रिपोर्ट में संगठन की उपलब्धियों और चुनौतियों पर गंभीरता से प्रकाश डाला गया। साथ ही, आत्म-आलोचना के माध्यम से संगठन की कमजोरियों को रेखांकित करते हुए उन्हें दूर करने के लिए ठोस सुझाव भी दिए गए। रिपोर्ट में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

महत्वपूर्ण प्रस्ताव और चर्चाएं :

सम्मेलन के दौरान युवाओं के सामने मौजूद चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। नशे के खिलाफ प्रस्ताव पंकज बगला ने प्रस्तुत किया, जिसमें युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में जागरूक करने पर जोर दिया गया।

शिक्षा और रोजगार पर प्रस्ताव :

सुखदेव बूरा ने युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

नवनिर्वाचित कमेटी का गठन :

सम्मेलन में डीवाईएफआई की 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 7 सदस्यीय सचिव मंडल शामिल है। इनमें जिला अध्यक्ष पंकज बगला, जिला सचिव जितेंद्र बूरा, कोषाध्यक्ष अशोक बूरा, उपाध्यक्ष प्रदीप डोभी और सागर हिसार, सहसचिव सलोनी बीड़ बाबरान और सूरज डोभी। सदस्यों में सत्यदीप, रजत, मुकेश अरमान, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, अक्षय, और आकाशदीप शामिल हैं।

वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को प्रोत्साहित किया। किसान सभा से जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार और सतबीर धायल, सीटू के कॉमरेड सुरेश व भवन निर्माण से मनोज सोनी, महिला समिति की शंकुतला जाखड़ ने युवाओं को सामाजिक बदलाव में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संकल्प

नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और युवाओं के उत्थान के लिए कार्य करने का वचन दिया। सम्मेलन में 75 प्रतिनिधि युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन का सम्मापन राज्य उपप्रधान मुकेश दुर्जनपुर ने करते हुए कहा कि डीवाईएफआई का राज्य सम्मेलन 22 व 23 मार्च को इस बार शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर हिसार में किया जायेगा, इसकी तैयारियों को लेकर हिसार जिले के 50 गांव को चिन्हित करते हुए सदस्यता अभियान व यूनिट कमेटियों का गठन करते हुए युवा आन्दोलन का निर्माण किया जायेगा। 

https://www.newsnagri.in/2025/01/Dobhi-residents-demanded-full-canal-water-from-S-E-memorandum-submitted-to.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad