24 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-बीकानेर चौक स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में मदन लाल ढींगड़ा की नई मूर्ति की स्थापना शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क विकास समिति द्वारा की गई है। पार्क का नव निर्माण नगर निगम हिसार के सहयोग से शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क विकास समिति द्वारा किया गया था जिसमें थोड़े समय पहले ही शहीद मदन लाल ढींगड़ा का स्टेच्यू पार्क में लगाया गया था। अब पार्क के नवीनीकरण में फाउंटेन की व्यवस्था भी की गई है, जहां पर एक और मूर्ति की स्थापना की गई है। विदित रहे कि पार्क की स्थापना पंजाबी कल्याण मंच द्वारा की गई थी, उस समय दिवंगत चौ. भजन लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। मूर्ति लगाये जाने के मौके पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें जितेंद्र भारती, मोहित चुघ, गगन ओबरॉय, अशोक पाहवा, अमित धवन, पंकज नंदा, राजीव मेहता, प्रवीण मेहता, संदीप बांगा आदि उपस्थित रहे।