07 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में हर कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को लघु सचिवालय के जिला सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में प्राप्त हुईं शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया व अन्य के लिए समय सीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव थुराना निवासी जगदीश चंद्र की प्लाट के लिए बनाए गए अस्थाई रास्ते से अवैध कब्जे को हटाने की शिकायत पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हांसी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव चिकनवास निवासी शांति देवी की मानसिक तौर पर परेशान पुत्र द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत पर सिविल सर्जन को जांच के दिए दिए। इसी प्रकार गांव मिर्चपुर निवासी रामानंद की गांव के सरपंच द्वारा भ्रष्टïाचार की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में ज्यादा चक्कर न लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों एवं प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है मौके पर ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।