सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 

07 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें।

यह बात उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार आयोजित सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कही। उन्होंने कहा कि आईआरएडी पोर्टल पर दुर्घटना का पूर्ण ब्यौरा अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल को संबंधित अधिकारियों के साथ उकलाना स्थित सुरेवाला चौक की विजिट कर तकनीकी समाधान ढूंढने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गांव मय्यड़ व गढ़ी में एनएचएआई द्वारा रोड सरफेस का कार्य जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। उपायुक्त ने हिसार कैंट फ्लाईओवर व बरवाला चुंगी फ्लाईओवर पर रोड लाइटों के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजगढ़ रोड पर हजार्ड मार्किंग को पूरा करने व मर्जिंग क्रेश से बचने के लिए कनेक्टेड रोड को डिजाईन-वे में तैयार करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरवाला चुंगी स्थित बरसाती नाले पर पानी निकासी के लिए जल्द पाईप लाइन बिछाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि सडक़ सुरक्षा की समिति की बैठक में आने वाले एजेंडों पर गंभीरता से कार्य करने के साथ-साथ प्रोजक्ट को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सडक़ संबंधी मामलों को जल्द से जल्द दुरूस्त करें। सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर जेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगाने तथा जिन स्थानों पर ग्रिल क्षतिग्रस्त है उन्हें ठीक करवाने संबंधी मामलों को चिन्हित करके आ रही समस्याओं को दूर करें। नियमों के अनुसार ही उचित स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि किसी को परेशानी न आए।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा है, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए  विभागों के बीच बेहतर समन्वय और ठोस प्रयास जरूरी हैं। सडक़ सुरक्षा को लेकर सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें। सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में विभाग अपने स्तर पर निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करें। सडक़ दुर्घटना की संभावित लोकेशन की पहचान करें व उक्त स्थानों पर भविष्य में सडक़ दुर्घटनाएं घटित ना हों इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के विषयों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए भी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

उपायुक्त ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकास प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आदि लगाए जाएं। इसके अलावा जिन सडक़ मार्ग, अंडरपास, फ्लाईओवर आदि के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही हैं वहां साइन बोर्ड व अन्य जरूरी व्यवस्था की जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे ब्लाइंड व शार्प मुड़ाव को चिन्हित करें जहां दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ऐसे स्पॉट पर सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए। इसके अलावा सडक़ों पर टहनियों की ट्रिमिंग और ब्लाइंड मोड पर झाडिय़ों की सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बीच कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए खासतौर पर प्लानिंग की गई है। उन्होंने कहा कि बकायदा ब्लैक स्पॉट को लेकर भी पुलिस गंभीर है। हादसे की  सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा भी तुरंत कार्रवाई की जाती है।

बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त नीरज, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, आरटीए सचिव संजय बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, डीआईओ दीपक भारद्वाज, डीएसपी रविंद्र सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Officers-should-inspect-de-addiction-centers-from-time-to-time-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad