नशे पर प्रहार के लिए प्रशासन ने कसी कमर, अब उपायुक्त अनीश यादव हर सप्ताह करेंगे समीक्षा बैठक

 

15 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नशे पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए खास रणनीति बनाई है। इसी के तहत अब हिसार के उपायुक्त अनीश यादव हर सप्ताह अधिकारियों की बैठक लिया करेंगे। जिले में नशे पर कड़े प्रहार के लिए हर सप्ताह यह समीक्षा बैठक होगी, इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला के सभी एसडीएम, डीएसपी व जेल अधीक्षक भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।  


उपायुक्त अनीश यादव ने लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में इसी कड़ी में आज भी साप्ताहिक एनकॉर्ड बैठक ली है। बैठक में खासतौर पर हिसार जिला में नशे की रोकथाम को लेकर मंथन किया गया, इस बीच अलग अलग अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की तरफ से इस दिशा में उठाये जा रहे कदम के बारे में उपायुक्त के समक्ष ब्यौरा दिया। उपायुक्त अनीश यादव के निर्देश पर जिला के स्वास्थ्य विभाग ने एक डिजिटल परफोर्मा भी तैयार किया है, जिस पर रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स इत्यादि की मदद लेकर डेटा अपलोड किया जाएगा। ये डेटा उन लोगों का होगा, जो नशे के सेवन में संलिप्त है। ताकि स्वास्थ्य विभाग इनसे संपर्क में रहकर इनके उपचार की दिशा में कदम उठा सके। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान डेटा की गोपनीयता को लेकर भी उपायुक्त ने खास निर्देश स्वास्थ्य विभाग और डेटा परफोर्मा तैयार करने वाले जिला के तकनीकी विभाग को दिए हैै। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कि स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में परामर्श और दवाओं के वितरण को लेकर भी खास हिदायते दी गई है। इसके साथ ही जल्द ही एक हेल्प लाइन नंबर भी इस दिशा में जारी किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर आमजन उसकी सहायता लें सके। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोई भी व्यक्ति अगर नशा छोड़ना चाहता है तो उसकी काउंसलिंग उचित तरीके से की जाए। जिले में एक डेडिकेटिड हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया जाए जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ने को लेकर परामर्श तथा आसपास नशे की गतिविधियों के बारे में सूचना दे सके। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि विलेज मिशन टीम, पुलिस विभाग व नशा मुक्ति केंद्रो के पास नशा पीड़ितों से संबंधित जो भी डाटा है उसका विश्लेषण किया जाए तथा नशा पीड़ितों का काउंसलिंग के बाद में फॉलोअप भी लिया जाए। बैठक के दौरान हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन और हांसी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने पुलिस द्वारा नशे की धरपकड़ के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी पेश किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलती हैं तो तत्परता से कार्रवाई अमल में लाई जाती है। बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी राज सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, जेल अधीक्षक रमेश कुमार, जेल अधीक्षक अमित कुमार, सिविल सर्जन सपना गहलावत, बरवाला तहसीलदार राजेश, डिप्टी सीएमओ सुशील गर्ग, मनोचिकित्सक डाॅ. प्रशांत व अंकुश फांउडेशन एनजीओ से सिद्धार्थ जैन उपस्थित रहे।

https://www.google.com/search?sca_esv=a7f8fa7ff1536eeb&sxsrf=ADLYWILsLQ031io2U_r4NxiD0K77Rw48dw:1736923710061&q=%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A4%BF+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97+17+%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A4%BF+%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%AD%E0%A5%8C%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8&udm=2&fbs=AEQNm0Aa4sjWe7Rqy32pFwRj0UkWtG_mNb-HwafvV8cKK_h1a_E5MH716yh2H_1TpHARmCieQkeHx2q94-a3YoZLzhv0JFja_2WK1jCwK3snkXb5Z-yQkT_bfxWuRUXLSsX1vj47INZXnO2eztqYlOGOlMN7SbMnP2CcsNQcCTvOZK0hYLGGDlHUOBBZAL5EKX1EFL8qT2KGUFKPVZzhY2lSQDQBCAWuRg&sa=X&ved=2ahUKEwj9zfWFkfeKAxWUSGcHHadkHaAQtKgLegQIExAB&biw=1280&bih=639&dpr=1


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad