15 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिक तौर पर हल करते हुए इस बारे में अधिकारी तुरंत रिपोर्ट दें। उपायुक्त ने यह बात हिसार के लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर के दौरान उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इससे पहले उपायुक्त अनीश यादव ने तमाम विभागों के अधिकारियों से अब तक आई शिकायतों के बारे में पेंडिंग रिपोर्ट भी तलब की है। उपायुक्त ने अलग अलग विभाग के अधिकारियों से लंबित शिकायतों के कारण और उनके निपटान बाबत उठाये जाने वाले अगले कदमों बारे भी निर्देश देते हुए कहा कि समाधान में शिकायत लेकर आने वाले आम नागरिक की सुनवाई पूरी तब ही होगी, जब उसकी समस्या का हल होगा। ऐसे में शिकायतकर्ता की समस्या के हल करना सुनिश्चित किया जाएं।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर रोज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हिसार में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना जा रहा है। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। लघु सचिवालय के जिला सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों का मौके पर ही निपटारा भी किया गया। सिंघवा गांव निवासी दिलबाग व अन्य ग्रामीणों ने गांव के तालाब की रिटेनिंग वॉल ठीक करवाने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सुंदर नगर की रहने वाले राम मूर्ति के प्लाट के इंतकाल ना होने का मामला भी शिविर में आया, जिस पर उपायुक्त ने तहसीलदार को इस बाबत कदम उठाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में पेंशन, फैमिली आईडी में करेक्शन सहित कई अन्य प्रकार के मामले भी आएं, जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को समस्याओं के समाधान करने बारे निर्देश देकर समस्याओं का हल करवाया। उपायुक्त अनीश यादव ने जिला वासियों से अपील की है कि वे समाधान शिविर के आयोजनों का लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर का यह प्रयास जिले में सकारात्मक बदलाव और प्रशासनिक कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है