15 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हिसार के सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरएम स्कीम के अंतर्गत कृषि यंत्र जिनकी अनुदान राशि एक लाख रुपए से ज्यादा है, उन सभी का भौतिक सत्यापन 17 जनवरी को किया जाएगा। अग्रोहा एवं आदमपुर के किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन अग्रोहा अनाज मंडी में, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय के किसानों की मशीनों का भौतिक सत्यापन हिसार अनाज मंडी में होगा। इसी तरह बरवाला के किसानों की मशीन का भौतिक सत्यापन बरवाला कपास मंडी में, उकलाना के किसानों की मशीन का भौतिक सत्यापन उकलाना कपास मंडी में, हांसी के किसानों की मशीन का भौतिक सत्यापन हांसी अनाज मंडी में होगा। वहीं नारनौंद के किसानों की मशीन का भौतिक सत्यापन नारनौंद अनाज मंडी में, बास के किसानों की मशीन का भौतिक सत्यापन बास अनाज मंडी में किया जाएगा। सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसान 17 जनवरी को दिए गए स्थान पर सुबह 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि कृषि मशीनोें का भौतिक सत्यापन करके अनुदान राशि खाते मेें भेजी जा सके।