01 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-केंद्र व राज्य सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है।
यह बात सोमवार को लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बरवाला में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई के दौरान कही। नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को उनके निदान की दिशा में तत्परता से कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से प्रगति की और अग्रसर है। श्री मोदी के विजन और उनकी नेतृत्व क्षमता ने विश्व में भारत की साख को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्या के निवारण के लिए अहम साबित हो रहे हैं। आमजन द्वारा शिविर की सराहना की जा रही है क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक बेहतर मंच मिला है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहकर उनकी समस्या का निराकरण करते हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए बराबर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण हर वर्ग में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ई-गर्वेंनेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान पत्र तक पहुंच चुकी है। परिवार पहचान पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने जनहित के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है, जिनमें मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्र तथा हरियाणा सरकार ने पर्ची-खर्ची को खत्म करने का काम किया है, जिससे आज हर युवा के मन में विश्वास है कि वो कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है।
https://www.newsnagri.in/2024/12/SDM-Jyoti-Mittal-heard-complaints-in-Samadhan-Camp.html