01 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि श्री चौटाला प्रदेश की राजनीति में वर्षों तक सक्रिय रहे और उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। हरियाणा के विकास में ओम प्रकाश चौटाला के योगदान और किसानों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में उन्हें भी काम करने का मौका मिला था। वे एक अनुभवी राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने अपना जीवन हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।