08 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 9 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को जिला उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने दौरे के दौरान प्री बजट पर एचएयू के कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान वो बजट को लेकर सुझाव लेंगे। इसके बाद एफपीओ से जुड़े किसानों से भी बातचीत करेंगे। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहेंगे।
निरीक्षण दौरे के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और आगंतुकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ उन जगहों का भी दौरा किया, जिनका उद्घाटन होना है। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को लंबित व्यवस्थाओं को भी जल्द पूरा कर करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर स्थिति के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही, अन्य सुरक्षा पहलुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मोहन, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एचएयू विश्वविद्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Electricity-CGRF-Chairman-heard-7-cases.html