08 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कॉर्पोरेट कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम (सीजीआरएफ) के चेयरमैन अनिल विज सहित दोनों सदस्य रेखा राठी एवं विजय गुप्ता ने मंगलवार को 7 केसों की सुनवाई की।
स्थानीय विद्युत नगर स्थित कार्यालय में हिसार सर्कल के सभी कॉरपोरेट उपभोक्ताओं के केसों की सुनवाई करते हुए चेयरमैन ने कहा कि कॉर्पोरेट कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। अगर किसी उपभोक्ता की अधिकारी सुनवाई नहीं करता तो वह फोरम में आकर अपनी शिकायत दे सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं को समयबद्ध सीमा में पूर्ण करें।